Ayodhya

मिल्कीपुर में भाजपा की जीत देश की अखंडता की जीत होगीः डॉक्टर धर्मेंद्र

 

अयोध्या। मिल्कीपुर का उपचुनाव देश और प्रदेश की दिशा दशा नीति और नियत को तय करने वाला एक ऐतिहासिक चुनाव है इतना ही नहीं मोदी सरकार द्वारा 2025 में भारत को विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में मोदी जी की दूरदर्शिता का रोड मैप है जो किसान गरीब मध्यम वर्ग महिला और बच्चों की शिक्षा पोषण स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट तक हर क्षेत्र को समाहित करने वाला भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला शानदार बजट का समर्थन है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद के सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने रामगंज खरेंला सहित दर्जनों गांवों में डोर-टू-डोर संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के लिए समर्थन मांगते हुए मतदाताओं से कहीं भाजपा नेता ने आगे कहा कि जब-जब देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तब तब गांव गरीब किसान और जवान के साथ-साथ राष्ट्र का स्वाभिमान सुरक्षित रहता है जब तक दिल्ली में भाजपा की सरकार नहीं थी तब तक आए दिन चीन और पाकिस्तान हमें आंखें दिखाया करता था लेकिन जब से मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है भारत चहुओर से सुरक्षित है और विदेशों में देश का मान सम्मान बढ़ा है इसलिए हमारा आप लोगों से आग्रह पूर्वक निवेदन है कि राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रत्याशी चंद्रभानु को कमल पर मतदान करके मोदी जी और योगी के हाथों को मजबूत कर दीजिए जिससे भारत का मान सम्मान विदेशों में भी सुरक्षित रहे प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र ने यह भी दोहराया कि जब-जब विपक्षी दल दिल्ली में सरकार बनाते हैं तब तक भारत की अखंडता के लिए खतरा पैदा हो जाता है इसलिए आप सबसे अनुरोध है कि देश की अखंडता को बचाए रखने के लिए मिल्कीपुर में भाजपा की जीत आवश्यक है जन संपर्क करने वालों में गोरखपुर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी, राम लौट निषाद, गोरखपुर के महापौर मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महामंत्री हरे श्याम सिंह श्रीनेत, बज्जू सिंह, अभिषेक सिंह सहित दर्जनों लोग और सुशील शुक्ला बंटी सिंह सहित ग्रामवासी और बीजेपी जन उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!