मिल्कीपुर चुनाव सनातन बनाम तुष्टिकरण और परिवारवाद का हैः डॉ. धर्मेंद्र
गोरखपुर। मिल्कीपुर का उपचुनाव अयोध्या सनातन और राष्ट्र के स्वाभिमान सहित भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों बनाम परिवारवाद तुष्टीकरण और देश को खंडित करने वाली जन विरोधी नीतियों के बीच है इसीलिए मिल्कीपुर की महान जनता ने भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को कमल के फूल पर बटन दबाकर विजई बनाने का मन बना चुकी है। उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद के सदस्य डॉ धर्मेंद्र ने एक भेंट के दौरान व्यक्त किया डॉक्टर धर्मेंद्र ने आगे कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के लिए जन समर्थन मांगने के लिए गांवों में जाने पर मतदाताओं में व्यापक उत्साह देखने को मिला है और जनता यह महसूस कर रही है कि बीजेपी की सरकार में ही गांव गरीब किसान और महिलाओं का स्वाभिमान सुरक्षित है विपक्षी शासन में गुंडे मवाली इतने मनबढ़ हो चुके थे कि बेटियां विद्यालय जाने से घबराने लगी थी और जमीनों पर लगातार अवैध कब्जे हो रहे थे लेकिन जब से दिल्ली में मोदी जी और उत्तर प्रदेश में योगी जी को कमान मिली है गुंडे अपराधी और मवाली जेल में है प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं अथवा दुनिया को छोड़ गए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि पहले की सरकारों में जाति धर्म क्षेत्र के आधार पर योजनाएं बनाई जाती थी लेकिन भाजपा की सरकार में बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जीतने का कार्य पूरी पारदर्शित के साथ हो रहा है इतना ही नहीं नौकरियों की सूची मंत्रियों की कोठी और सैफई में बनाया जाता था नौकरी रामपुर इटावा कन्नौज और मैनपुरी के आसपास ही घूमती रहती थी लेकिन आज कोई भी माई का लाल यह नहीं कह सकता कि हमें पैसा दे दीजिए हम आपके फेल बेटे या भाई को नौकरी दे देंगे भाजपा नेता डॉ धर्मेंद्र यही नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व की सरकारों में अस्पतालों में दवाई की कमी रहती थी लेकिन आज हड्डी टूटने तक का ऑपरेशन मुफ्त में सरकारी अस्पतालों में हो रहा है आम जनता इन सरी सुविधाओं को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु को आगामी 5 फरवरी को समर्थन देकर जीतने का फैसला ले चुकी है।