मालीपुर चौराहे की सड़कों पर दुकानदारों का कारोबार, आवागमन में राहगीर परेशान
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2024/10/54517311-ca97-432d-897e-96d63df29b73.jpg)
अंबेडकरनगर। मालीपुर चौराहे से लेकर बाजार तक सड़क किनारे दुकानें सजने, वाहन खड़ा होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पार्किंग और टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था नहीं होने से ग्राहक सड़क पर ही वाहन खड़ी कर सामान आदि की खरीदारी करते है। सड़क के किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाने, सवारी वाहन खड़ा होने से स्थिति विकट हो जाती है। दुकानों से निकलने वाली कूड़ा करकट खाली स्थानों पर फेकने से गंदगी फैल रही है। वाराणसी, बिहार ,प्रयागराज,विंध्याचल तथा दिन रात चल रही ट्रेनों से आवागमन होने के चलते इस मार्ग पर 24 घंटे आवागमन बना रहता है। बेहतर और जाम रहित यात्रा को देखते हुए इस दो लेन मार्ग को केंद्रीय सड़क मंत्रालय द्वारा फोर लेन बनाने की प्रक्रिया गतिमान है। सड़क के किनारे फूटपाथ पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा दुकान लगाने से लोगों को परेशानी होती है। मिष्ठान, फास्ट फूड आदि दुकानदार दुकान से आगे सड़क पर सामान सजाते हैं। वहीं फल, व चाट ,चाउमीन ठेलिया दुकानदार पटरी के साथ सड़क पर खड़े हो जाते हैं। पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने से वाहन से खरीदारी को पहुंचे ग्राहकों को इधर-उधर अपना वाहन खड़ा करना मजबूरी बन जाता है। कभी कभार जाम लगने से अपने गंतव्य को जाने वाले राहगीरों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। दुकानों से निकल रहे कूड़ा कचरा को सड़क पर ही फेंक देते हैं। जिससे वाहनों के आवागमन के दौरान सड़क किनारे की जमा गंदगी उड़कर राजगीरों के ऊपर पड़ती रहती है। ई रिक्शा व टेंपो सड़क पर आडे तिरछे गाड़ियां खड़ी करके यात्रियों को उतारते व बैठाते हैं। यहां से प्रतिदिन सैकड़ों महिला पुरुष सवारी वाहन के इंतजार में हनुमान मंदिर व आसपास बैठे रहते है। यहां पर शौचालय की बात छोड़िए पीने के लिए पानी की व्यवस्था तक नहीं है। सफाई कर्मी की तैनाती है। कूड़ा उठाने के लिए वाहन खरीदा गया है। कूड़ा को पृथक करण करने के लिए लाखो रुपए का आर आर सी सेंटर का निर्माण किया गया है किंतु साफ सफाई की व्यवस्था राम भरोसे है। पुरुष यात्री इधर उधर लघु शंका तो कर लें है किंतु महिलाओं और युवतियों को शर्मशार होना पड़ता है।