Ayodhya

मामूली विवाद में जान से मारने की धमकी,अभियोग दर्ज

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। मामूली कहासुनी सुनी को लेकर एक पक्ष ने किया दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी विकास चन्द्र तिवारी पुत्र स्व. विजय कुमार तिवारी निवासी बड़ागाँव इब्राहिमपुर थाना इब्राहिमपुर का निवासी है। बीते दिनों रात में करीब 8 बजे वाद-विवाद हो जाने के कारण मेरे घर के पास आकर मेरे गाव के रीशू विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा व आयुष तिवारी पुत्र वीरेन्द्र कुमार तिवारी मुझे गाली-गलौज देते हुए मारने लगे। मेरे शरीर पर चोटे आयी है। मेरे शोर मचाने पर उपरोक्त लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!