महिला के साथ दुराचार के आरोपी सभासद और दोस्त जेल रवाना

टांडा,अंबेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र के एक महिला के साथ सभासद और उसके दोस्त द्वारा दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया दिया है। गौरतलब है कि लगभग छः माह पहले विश्वकर्मा पूजा के दिन महिला रात में लगभग 10 बजे बिजली खराब होने के कारण सभासद मन्नू के घर तार देखने गयी तो वहां मन्नू अपने दोस्त सतीश कन्नौजिया निवासी मुहल्ला छज्जापुर दक्षिण के साथ बैठकर दारू पी रहा था। उसको देखते ही दोनों ने जबरदस्ती घर में खींच लिया और दरवाजा बन्द करके महिला के साथ पहले मन्नू फिर सतीश ने दुराचार किया तथा उन दोनों ने प्रार्थिनी के साथ गलत काम करते हुए वीडियों भी बना लिया था और वही वीडियो दिखाकर प्रार्थिनी को ब्लैकमेल करते रहे और कहा कि यदि तुमने किसी से कुछ कहा तो तुम्हारा यह वीडियो वायरल कर देंगे। इसी धमकी के बिना पर दोनों आये दिन प्रार्थिनी के साथ तब से लेकर अब तक लगातार दुराचार करते रहे डाक्टर को दिखाया तो पता चला कि वह पांच माह से गर्भवती है। दोनों ने अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर मुंह बंद रखने के लिए कहा। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मन्नू को थिरूआपुल के निकट से तथा सतीश को रोडवेज बस स्टैण्ट से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया और दोनां का न्यायालय चलान कर दिया।