महिला की पिटाई प्रकरण में ढाई माह बाद सीओ के आदेश पर आरोपियों पर कार्यवाही शुरू
जलालपुर,अंबेडकरनगर। घर पर अपने बच्चों के साथ अकेली रह रही महिला के साथ विपक्षियों द्वारा की गई मारपीट के मामले में लगभग ढाई महीने के बाद अंततः क्षेत्राधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना लगभग ढाई महीने पुरानी है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि बीते 15 अक्टूबर को जलालपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम पेठिया हलीमपुर निवासिनी महिला तारा देवी पत्नी संतोष कुमार, देर शाम को घर में अपने बच्चों के साथ अपने नियमित कार्यों को कर रही थी। इस बीच पुरानी रंजिश को लेकर उसके पटीदार विपक्षियों रामकुमार, उसकी पत्नी शकुंतला देवी, पुत्रियों नीलू तथा शीलू तथा रामकुमार के नाती शिवम द्वारा गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों के साथ महिला के ऊपर हमला कर दिया गया था। दोनों पक्षों के बीच रंजिशन हुई इस मारपीट में महिला को काफी चोटें आई थी। उस समय डायल 112 को सूचना देने से मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा मामले को शांत करते हुए दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया था किंतु कोतवाली में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। इस पर महिला द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी से गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई थी जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते इस मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।