Ayodhya

महिला की तहरीर पर युवक के खिलाफ छेड़खानी व तोड़-फोड़ का मुकदमा

 

अंबेडकरनगर। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस एक युवक के विरुद्ध छेड़खानी तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना अकबरपुर कोतवाली के एक गांव की है। गांव निवासिनी पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अकबरपुर कोतवाली के बहोंरिकपुर का रहने वाला आरोपी रंजीत कहार पुत्र सुरेश कहार दिनांक 10अप्रैल की रात 11बजे घर आया और दरवाजा पीटने लगा।जब दरवाजा खोला गया तो बुरी नियत से छेड़खानी करने लगा। पति उसे समझाने बुझाने लगे तो आग बबूला हो गया। भद्दी भद्दी गाली-गलौज देते हुए मारपीट किया और जान से मारने की धमकी दी।इतना ही नहीं इयर फोन तोड़ दिया और धमकी दे रहा है कि पति को जाने दो तब आऊंगा। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त आरोपी के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!