Ayodhya

महिलाओं के विरोध पर देसी शराब दुकान की जांच रिपोर्ट आबकारी अधिकारी ने भेजा

 

अंबेडकरनगर ।जलालपुर कस्बा के जौकाबाद(जमालपुर चौराहा) में संचालित देसी शराब की दुकान बीते 40 वर्षों से इसी परिसर में चल रही है। यहां के निवासियों द्वारा किए जा रहे विरोध, तहसील घेराव और शिकायत के बाद जिला आबकारी अधिकारी ने उक्त रिपोर्ट लगाकर अपर जिलाधिकारी को भेजा है। विदित हो कि नए सत्र में जौकाबाद मोहल्ला में देसी शराब की दुकान खुलने से नाराज दर्जनों महिलाओं ने शराब की दुकान पहुंच अपना विरोध जताते हुए यहां से दुकान हटाने की जिद पर अड़ गई थी। तत्समय मौके पर पहुंचे तहसीलदार और कोतवाल के समझाने बुझाने के बाद महिलाएं धरना प्रदर्शन वापस ले लिया था। इसी के कुछ दिन बाद पड़ने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में यहां की दर्जनों महिलाएं प्रहलाद शर्मा के नेतृत्व में तहसील सभागार पहुंची थी जहां विभिन्न प्रकार का आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए यहां से देसी शराब की दुकान हटाने की अपील किया गया था।उप जिलाधिकारी जलालपुर ने शराब की दुकान से संबंधित शिकायती पत्र अपर जिलाधिकारी को भेज दिया था। अपर जिलाधिकारी ने देसी शराब की दुकान से संबंधित सभी ब्यौरा जिला आबकारी अधिकारी से मांगी थी। जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यह दुकान बीते 40 वर्षों से इसी परिसर में चल रहा है। शिकायतकर्ता प्रहलाद शर्मा का विरोध गलत और अनैतिक है। ऐसी दशा में यहां से देसी शराब की दुकान को हटाया जाना मुश्किल है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!