मकान निर्माण के दौरान जानलेवा हमले में बालिका घायल, मुकदमा दर्ज

-
मकान निर्माण के दौरान जानलेवा हमले में बालिका घायल, मुकदमा दर्ज
जलालपुर, अंबेडकर नगर। मकान निर्माण करवा रहे पटीदार की पुत्री पर पड़ोसियों द्वारा हमला करते हुए मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया।
प्रकरण जलालपुर सर्कल के कटका थाना क्षेत्र का है। ग्राम अमोला बुजुर्ग के हसनपुर पिपरिया निवासी सुरेश कुमार निषाद ने बताया कि वह और विपक्षी मल्हु सगे पटीदार हैं। दोनों के बीच जमीन और संपत्ति का बंटवारा बहुत पहले ही हो चुका था। अब उसके द्वारा अपनी ही जमीन पर मकान का निर्माण करवा रहा है। मकान की नींव भरवा कर कुर्सी तक का कार्य पूरा करवा दिया गया है जिसकी वजह से पटीदार उससे रंजिश रखते हैं। बीते 25 मई को सुबह लगभग इसी रंजिश के कारण विपक्षी मल्हू के पुत्रों सुमित व सुग्रिम तथा सल्हू के पुत्र कृपाल व पुत्री लालमनी द्वारा नहाने के लिए जा रही सुरेश के पुत्र सुलोचना को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की गई। उसकी चीख पुकार सुनकर बचाने के लिए दौड़ी माधुरी खुशबू व शिवम आदि पर भी आरोपियों द्वारा हमला बोल दिया गया और मारा पीटा गया। जाते जाते आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई। मारपीट की घटना में पुत्री सुलोचना को काफी चोटे आई हैं। पीड़ित सुरेश ने बताया कि पूर्व में भी जमीन को लेकर विवाद किया जा रहा था जिस पर उसके द्वारा कुछ जमीन विपक्षियों को देकर मेवात को टालने का प्रयास किया गया था। पड़ोसियों के इस कृत्य से भयभीत पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है जिस पर कटका पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।