Ayodhya

भू-माफियाओं से तालाब में अवैध निर्माण कराने में हल्का लेखपाल और पालिका पर आरोप

 

अम्बेडकरनगर। माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश को दरकिनार कर हल्का लेखपाल नगरपालिका की मिलीभगत से तालाब पर अवैध कब्जा कराने में जुट गए हैं। मोहल्ला वासियों द्वारा उपजिलाधिकारी से तालाब पर अतिक्रमण हटाने की शिकायत को 5 माह बीतने को है किंतु हल्का लेखपाल अधिकारी के आदेश को दरकिनार कर तालाब की पैमाईश को गए ही नहीं। शिकायतकर्ता तहसील और नगरपालिका का चक्कर लगा रहा है किंतु उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। प्रकरण जलालपुर तहसील के मोहल्ला वाजिदपुर देहात का है। मोहल्ला निवासी रतिलाल, रामकेश, सिद्धू समेत अन्य द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर कर बीते 25 जुलाई 2024 को तत्कालीन उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि जलालपुर नगरपालिका के नव विस्तारित क्षेत्र वाजिदपुर देहात में गाटा संख्या 622तालाब के खाता में दर्ज है।इस तालाब पर आसपास के लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है। तालाब पर किया गया अवैध अतिक्रमण माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश हिंचलाल तिवारी आदि का घोर उल्लंघन किया जा रहा है। अतिक्रमण के चलते घरों से निकल रहा पानी तालाब में जाने के बजाय रास्ते पर फैल रहा है। शिकायत पर तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल रविकांत तिवारी और नगर पालिका को तालाब से अवैध अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। पांच माह बीतने को है किंतु अवैध अतिक्रमण हटाने की बात छोड़िए इसकी स्थिति कोई जिम्मेदार नहीं देखने गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उपजिलाधिकारी का आदेश लेकर वह हल्का लेखपाल के साथ ही नगर पालिका की दौड़ लग रहा है किंतु सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसा लगता है कि लेखपाल और नगरपालिका अवैध कब्जेदारों के प्रभाव में है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!