Ayodhya
भाजपा विरोधी मतां को पाले में करने के लिए जुटे रहे नेता

-
भाजपा विरोधी मतां को पाले में करने के लिए जुटे रहे नेता
जलालपुर,अंबेडकरनगर। शनिवार को होने वाले चुनाव को लेकर मतदान के अंतिम बेला में भाजपाईयों ने पूरी शिद्दत से अपने विरोधी मतों को भी मोदी और योगी सरकार की नीतियों और संबंधों का हवाला देते हुए पार्टी प्रत्याशी रितेश पांडेय के पक्ष में मोड़ते दिखे। मालीपुर मंडल निवासी भाजपा कद्दावर नेता व अवध विश्व विद्यालय कार्य परिषद के सदस्य कृष्ण कुमार मिश्र, मंडल के पूर्व अध्यक्ष रण विजय सिंह, व प्रधान मालीपुर की प्रधान माया यादव द्वारा द्वारा क्षेत्र के कबूलपुर बरौली आशानंदपुर, मालीपुर ,मंसूरपुर,रूकुनपुर और रूदौली सहित तमाम गाँवों रहने वाले लोगों के सगे संबंधियों को और मोदी योगी के कामों तथा अपने संबंधों का हवाला देते हुए भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के पक्ष में माहौल बनाते कामयाब दिखे।