Ayodhya
भाजपा नेता एवं सभासद को जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने लगाई गुहार

टांडा,अंबेडकरनगर। भाजपा सभासद को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है पीड़ित ने इब्राहिमपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। लवकुश पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय मोहल्ला आजादनगर बैरमपुर पोस्ट इल्तिफातगंज ने थाना इब्राहिमपुर में तहरीर देकर बताया कि वह नगर पंचायत इल्तिफातगंज (भाजपा) का सभासद है। बीते 14 अप्रैल को करीब रात 9 बजे उसके पर मोबाइल नंबर 9198313406 से फोन आया फोन रिसीव करने पर अपना नाम छोटू शुक्ला (अनुराग शुक्ला) बताया और बिना किसी बात के भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दी वह बार-बार यह कहता रहा कि मेरी आपसे कोई दुश्मनी नही है फिर भी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते रहे इस घटना का काल रिकार्डिंग उसके पास मौजूद है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।