भाजपा छोड़ कांग्रेस समेत सभी दलों ने किया बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान- केके मिश्र
अंबेडकरनगर। भाजपा और उसके गठबंधन के नेता चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो ,गृहमंत्री अमित शाह हो या प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी हो उन सभी के साथ-साथ करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में भारतीय संविधान और उसके निर्माता डा भीम राव अम्बेडकर के प्रति गहरी निष्ठा व सम्मान है। क्यों कि बीते कई दशकों तक सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने डा अंबेडकर जी को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए कभी भी कोई सम्मान नहीं दिया। जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न देने के साथ-साथ लंदन सहित उनके जन्म स्थान की स्मृतियों के सजाने व संवारने का कार्य कर करोड़ों दलितों व वंचितो के मान सम्मान को बढ़ाने का कार्य किया। उपरोक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, मंडल भीटी के प्रभारी व उ प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व सदस्य कृष्ण कुमार मिश्र ने जारी एक वक्तव्य में कही। मिश्र ने कहा जिस कांग्रेस ने अपने कुत्सित प्रयासों के बल पर अंबेडकर को कभी लोकसभा में नहीं आने दिया। सपा के आजमखां जैसे नेताओं ने कहा कि बाबा साहब की उँगली जमीन कब्जा करने वाली इशारा का धोतक है। ऐसी पार्टी के नेताओं के मुँह से संविधान व डॉ. अंबेडकर के सम्मान के बारे में बात करना दलित समाज के करोड़ों लोगों को चिढ़ाने के समान है। इतना ही नहीं प्रदेश में कई बार सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी के समय बाबा साहब अंबेडकर की मूर्तियों को तोड़ने का सिलसिला जारी रहा। यदि दलित सबसे ज्यादा पीड़ित रहा तो वह सपा सरकार थी। इनके राज में कभी दलितों की सुनवाई नहीं हुई। भाजपा सरकार ने बाबा साहब का मान सम्मान देश में ही नहीं अपितु विदेशों में बढ़ाया है।