Ayodhya

भाजपा के गांव चलो अभियान प्रवास दौरान मिथिलेश त्रिपाठी ने पार्टी की योजनाओं का बखान किया

 

अंबेडकरनगर। विधानसभा जलालपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे गांव चलो अभियान 7 से 12 अप्रैल के अंतर्गत डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी जिला प्रभारी अयोध्या ने एंजेल प्रोग्राम सभा में 8 घंटे का प्रवास पूर्ण किया। प्रदेश नेतृत्व ने कहा है कि सभी वरिष्ठ नेताओं को एक ग्राम पंचायत में प्रवास सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने गांव चलो अभियान में घर-घर सघन जनसंपर्क एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर विस्तृत चर्चा की।डॉ त्रिपाठी ने पंचायत भवन का निरीक्षण एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी संवाद किया । शाम को चौपाल को संबोधित करते हुए डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने जनधन योजना के अंतर्गत 2014 से लेकर 24 तक 52 करोड़ से अधिक खाता खोलें। आयुष्मान भारत ने करोड़ों गरीबों को स्वास्थ्य के खर्चों से चिंता से मुक्त किया है ।उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य में 52 मेडिकल कॉलेज बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का सुखद परिणाम है ,10 करोड़ से अधिक उज्ज्वला योजना के एलपीजी कनेक्शन निशुल्क वितरित किए गए, मेक इन इंडिया स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाओं से आर्थिक लाभ से आम जनमानस परिचित हुए, राम मंदिर आंदोलन, धारा 370 के उन्मूलन से कश्मीरी देश के मुख्य धारा से जुड़कर कश्मीर को राष्ट्रवादी चश्मे से देखने लगा। प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 9 करोड़ से अधिक शौचालय बनाकर देश को खुले में शौच करने से मुक्त किया। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर संपर्क अभियान को पूरा कर सरकार के कामों की जानकारी आम जनमानस के बीच में साझा किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेश चौहान ,इकब सुभाष पाल,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक अभिषेक उपाध्याय रामस्वरूप पाल रविश वर्मा उमाशंकर शर्मा शिवम पटेल महामंत्री विपिन कन्नौजिया चंद्रभान प्रियांशु पाल शिवम पाल रवि अग्रहरि अखिलेश यादव , विजय चंद आदि उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!