Ayodhya
बुधवार को टांडा उप केंद्र क्षेत्र में बाधित रहेगी बिजली

अंबेडकरनगर। 132 केवी टांडा उपकेन्द्र से जुड़े दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति मेंटीनेंस के वजह से ठप रहेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता ने बताया कि दिनांक 16 अप्रैल को 132 केवी टांडा उपकेन्द्र पर समय 8 से 10 बजे तक अल्ट्राटेक, महरीपुर, खासपुर, मुबारकपुर, महामाया इंजीनियरिंग कॉलेज, बसखारी, बुनकर, न्यू सबस्टेशन, 10 एमवीए- 10 एमवीए-2 ठप रहेगी।