बीसी सखियों ने सहज कम्पनी पर लगाये कमीशन में रिश्वत मांगने का आरोप

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय स्थित भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष बीसी सखियों ने एक दिवसीय धरना देकर उन्हें मिलने वाले कमीशन में रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच एवं कार्यवाही की मांग किया है। धरना स्थल पर उपस्थित अंजना,नीलम,चंदू देवी, दीपा कुमारी , रीना देवी,गीता देवी ,अनीता,मंजू, अन्तिमा,मुद्रिका, संगीता सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने कहा कि उन्हें सहज कम्पनी जो बैंक आफ बड़ौदा के कार्यों में सहयोग करती है, के द्वारा मानदेय पर नियुक्ति किया गया था इसके एवज में शुरूआती दौर में 4 हजार रूपये मानदेय मिला करता था। वह मौके पर बंद हो चुका है। अब कमीशन दिया जा रहा है। काम के बदले जो कमीशन बनता है उसके भुगतान में सहज कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगा जा रहा है। ऐसी दशा में इस मंहगाई के दौर में इतने कमीशन में वैसे भी जीविकोपार्जन संभव होना मुश्किल हो गया है और उसमें भी कमीशन की मांग करना और ही समस्या बनी है। बीसी सखियों ने सहज कम्पनी की अवैध वसूली को लेकर धरना स्थल पर आवाज बुलन्द किया । इसके बाद उनके द्वारा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर सहज कम्पनी के कारनामें की जांच कराकर ठोस कार्यवाही की मांग किया है।