Ayodhya

बालिका अपहरण मामले में पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

 

टांडा,अंबेडकरनगर। एक बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है मामले मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अहिरौली सागरपट्टी (पुरैनिया) के एक व्यक्ति ने थाना हंसवर में तहरीर देकर बताया कि उसकी भतीजी आयु लगभग 17 वर्ष लगभग 15 दिन पूर्व घर से कही पर चली गयी है। प्रार्थी ने काफी प्रयास किया। तब पता चला कि प्रार्थी के गाँव के ही नीरज कुमार पुत्र रामआसरे जो प्रार्थी के पड़ोसी है ने ही प्रार्थी के भतीजी को बहला फुसला कर घर से भगा ले गया। प्रार्थी की भतीजी ने घर मे रखे 70000 धु्रव प्रार्थी के पत्नी का जेवर भी साथ लेकर चली गयी है। प्रार्थी को डर है। कि उसकी भतीजी को विपक्षी बेच न दे। मामले मे पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!