बाबा साहब पर गृहमंत्री के बयान से राजनैतिक दलों में उबाल,धरना प्रदर्शन का दौर जारी
अम्बेडकरनगर। राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा दिए गए भाषण में बाबा आंबेडकर के साथ प्रभु श्रीराम के वक्तव्य के बाद पूरे देश राजनैतिक दलों द्वारा धरना प्रदर्शन का दौर जारी है। मंगलवार को बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारी भीड़ जुटाकर जहां अपनी ताकत का एहसास कराया वहीं कई किलोमीटर तक रैली निकाल प्रदर्शन किया। गौरतलब हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ.भीमराव अम्बेडकर के स्थान प्रभु श्रीराम का नाम लेने पर राजनीति गरमाई हुई है। उनके इस बयान के विरोध में मंगलवार को बसपा के नेताओं ने पुरानी तहसील से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पैदल मार्च किया और कलेक्ट्रेट स्थित बाबा की मूर्ति पर धरना शुरू कर दिया। पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार,जिला प्रभारी राम नयन निर्दोष अयोध्या मंडल कोऑर्डिनेटर दिलीप विमल जिलाध्यक्ष बसपा सुनील सावंत पूर्व प्रत्याशी टांडा मनोज वर्मा के साथ सैकड़ों बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उनका आरोप है कि कि डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित और वंचित वर्ग के भगवान हैं। ऐसे में गृहमंत्री द्वारा देश की संसद में उनका अपमान किया गया जो सहन नहीं किया जाएगा। पुरानी तहसील से निकला महिला पुरुष का हुजूम हाथ में पट्टिका लेकर जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए अमित शाह को इस्तीफा देना होगा।