Ayodhya

बाबा गोविंद साहब सरोवर में डाला छठ पर्व को महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

 

गोविंदसाहब,अंबेडकरनगर। रामनगर विकास खंड क्षेत्र के सिद्ध पीठ तपोस्थली पूर्वांचल का ऐतिहासिक धाम मेला बाबा गोविंद साहब के सरोवर में डाला छठ के लोक आस्था के महापर्व पर लगभग सैकड़ां की तादाद में महिलाएं बाजे बाजे डीजे के साथ बड़ी हर्षोल्लास से छठ मां का व्रत धारण कर सूर्य देवता को सूर्य अस्त पर अर्घ दिया गया,जिसके लिए लाइट की व्यवस्था का प्रबंध मठ प्रशासन एवं मेला समिति अध्यक्ष भौमेंद्र सिंह उर्फ पप्पू कटका थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि दरोगा एवं महिला कांस्टेबल व पुरुष कांस्टेबल पुलिस बल की तैनाती देख-रेख व सुरक्षा के दृष्टि से निगरानी चाक-चौबंद दिखी। वहीं साफ-सफाई के लिए सफाईकर्मी लगाकर व्यवस्था में लगें रहे, ग्राम पंचायत अधिकारी शिवकांत मिश्र, अहिरौली गोविंद साहब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष निषाद, भगवानपुर मंझरिया प्रधान राजेंद्र निषाद, अमड़ी प्रधान सुनील यादव, तिघरा दाउदपुर प्रधान प्रतिनिधि वेद प्रकाश उर्फ पिंटू, इमादपुर प्रतिनिधि दुखंती, अमोला बुजुर्ग प्रधान दयाशंकर, समाजसेवी व ठेकेदार सुनील सिंह आदि लोगों के देख-रेख में चलता रहता है। छठ व्रत पूजा अर्चना का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!