बाइकों की आमने-सामने भिड़न्त में महिला समेत दो की मौत,चालकों की हालत गंभीर

अम्बेडकरनगर। यातायात जागरूकता माह, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही लगातार चालान और जुर्माना के साथ ही अधिकारियों द्वारा सुरक्षित चलना और यातयात नियमों के पालन की नसीहत के बाद दुर्घटनाओं में मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है। ताजा मामला जलालपुर कोतवाली का है जहां दो बाइकों की टक्कर में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मद्द से घायलों को इलाज हेतु स्थानीय सरकारी अस्पताल ले भेजवाया। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर अकबरपुर मार्ग पर स्थित शाहपुर फिरोजपुर चौराहे पर शुक्रवार को शाहपुर गांव निवासी शिवम अपनी मां विमला देवी (40) को बाइक से लेकर गांव स्थित पंचायत भवन जा रहा था। वह शाहपुर चौराहे से बाइक लेकर पंचायत भवन की तरफ मुडा इसी बीच अकबरपुर की तरफ से जलालपुर कोतवाली के नगपुर गांव निवासी विकास गुप्ता अपने बड़े पिता रमाशंकर (52) के साथ बाइक में भिड़ गये। दुर्घटना में दोनों बाइक चालक और पीछे बैठे महिला पुरुष चारों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस चारों घायलों को इलाज हेतु नगपुर अस्पताल ले आई जहां रमाशंकर व विमला को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिवम और विकास को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने जांच कर मृतकों को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाउस भेजने का निर्देश दिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। क्षतिग्रस्त दोनों बाईकों को कोतवाली में लाया गया है।