Ayodhya

बांस काटने का मामला फिर गरमाया,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

  • बांस काटने का मामला फिर गरमाया,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

जलालपुर, अंबेडकरनगर। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व बांस की कोठ को काटने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी जिस पर पीड़ित ने तत्समय पुलिस को तहरीर देते हुए कारवाई की मांग की थी जिस पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गयी है। प्रकरण जलालपुर थाना क्षेत्र के सोहगूपुर गांव का है जहां निवासी सुनील कुमार पुत्र दयाराम मौर्य ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि विगत वर्ष 2022 के फरवरी महीने की 21 तारीख को दोपहर में विपक्षी दीपक यादव, सियाराम,लाल व किसानचंद्र मिलकर पीड़ित की गाटा संख्या 1287 में स्थित बाँस की कोठ को काटने लगे।

तत्समय पीड़ित द्वारा मना करने पर विपक्षियों द्वारा एक जुट होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई थी। उस समय विपक्षियों द्वारा बाँस काटकर उठा लिया गया था और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित किया था और स्वयं प्रभारी निरीक्षक द्वारा मौके का मुआयना किया गया था किंतु आरोपियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अपने व परिवार की जान माल की सुरक्षा हेतु पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए उचित कार्रवाई की गुहार लगाई थी जिस पर पुलिस ने एफआईआर लिखते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!