बच्चों के विवाद में हस्तक्षेप महिला को पड़ा भारी
अम्बेडकरनगर। छोटे-छोटे बच्चों के बीच हो रहे विवाद में बीच-बचाव करना एक महिला को भारी पड़ गया। दो मनबढ़ झगड़ालू दबंगों ने महिला की लात घुसो से पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। अलीगंज पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दोनों दबंग युवकों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना अलीगंज थाना के मोहल्ला मूसहा पश्चिमी में घटित हुई। मोहल्ला निवासिनी रंजना पुत्री रामचन्द्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके घर के नाबालिक हिमांशु और सुधांशु तथा सुरजीत के बच्चे आरएन व आरएस के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। प्रार्थीनी ने दोनों बच्चों को डांट फटकार अलग किया। इसी दौरान बगल के निवासी सुरजीत और राना पुत्रगण मंशाराम आए। बगैर किसी जानकारी किए लात घुसो से पिटाई शुरू कर दिया। पिटाई से आंख हाथ पैर में चोटे आई। हल्ला गुहार पर जब तक अन्य बीच बचाव को आते उक्त जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।