बगैर रूपये के शराब को लेकर धमकी प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध केस

अंबेडकरनगर। पुलिस क्षेत्राधिकारी टांडा के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने शराब की मांग तथा शराब के लिए रुपया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले दबंग के विरुद्ध वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। अलीगंज थाना के मोहल्ला छोटी बाजार कस्बा पश्चिम नया रामलीला मैदान निवासी किशन सोनी पुत्र संतोष कुमार सोनी ने क्षेत्राधिकारी टांडा को तहरीर देकर बताया कि टांडा कोतवाली के मोहल्ला कस्बा पूरब निवासी अर्पित श्रीवास्तव पुत्र नृपेन्द्र श्रीवास्तव आए दिन शराब पिलाने की मांग करता है। इसी बात को लेकर विपक्षी टांडा कस्बा के द्वारिका कॉम्प्लेक्स में 15 अप्रैल शाम 8 बजे के करीब मिला और पुनः शराब के लिए नाजायज रुपए की मांग करने लगा। जब रुपया नहीं दिया गया वह गाली गलौज देकर अपमानित करने लगा। जब तक हम कुछ समझ पाते उक्त दबंग अर्पित श्रीवास्तव मेरे साथ मारपीट करने लगा। इस घटना को वहां मौजूद सभी लोगों ने देखा। इसके बाबत टांडा कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया गया किंतु पुलिस ने विपक्षी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं किया। सीओ के आदेश पर टांडा पुलिस ने उपरोक्त के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज जान से मारने की धमकी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल टांडा दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की गई है।