Ayodhya
बंटवारे के विवाद में मारपीट का मुकदमा पंजीकृत
-
बंटवारे के विवाद में मारपीट का मुकदमा पंजीकृत
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई दी, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि शाबरीन पत्नी जयगम अली निवासी ग्राम अशरफपुर किछौछा थाना बसखारी निवासिनी हूँ। बीते दिनो को रात्रि 10 बजे परिवार में बँटवारे को लेकर बातचीत हो रहा था जिसमें मेरे पति के छोटे भाई अनवर अली पुत्र हामिद अली और इनके साले शमसाद, सद्दाम, दिलशाद पुत्रगण रमजान अली उर्फ मन्ने निवासीगण उपरोक्त द्वारा गाली-गलौज करते हुए, लाठी-डण्डे से लेस होकर परिवारजनों को मारा-पीटा और जाते-जाते जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।