फ्लाइंग स्क्वायड टीम के वीडियो निगरानी कार्यों का प्रेक्षक ने निरीक्षण किया
अंबेडकरनगर। आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक वीपी गौथम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रामदेव जनता इण्टर कॉलेज कटेहरी में हो रही जनसभा को कवर कर रही वीडियो निगरानी एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम के कार्यों का निरीक्षण किया तथा उनके द्वारा किए जा रहे कवरेज की तत्परता का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु लगाई गई समस्त विडियो निगरानी टीमों एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीमों को निरंतर तत्पर रहकर अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी आदर्श आचार्य संहिता का उल्लंघन न होने पाए। इसके उपरांत प्रेक्षक द्वारा तहसील भीटी पहुंचकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्ता, रिटर्निंग ऑफिसर कटेहरी विधानसभा एसडीएम भीटी सदानंद सरोज व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में मतदाता सूची के चिन्हित प्रति का अवलोकन किया, जो सही पाई गई। साथ ग्राम पंचायत अढ़नपुर में मतदाता पर्ची के वितरण की स्थिति का जायजा लिया तथा ग्राम वासियों से वार्ता कर मतदाता पर्ची वितरण एवं मतदाता जागरूकता का भौतिक अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से 20 नवंबर को अपने-अपने मतदेय स्थल पर जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने प्रत्येक मतदाता से किसी भी प्रकार के लोभ, लालच या दबाव में आए बिना निष्पक्ष होकर, स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।