Ayodhya

फुटपाथ पर तड़प रही महिला ने बच्चों को दिया जन्म, डॉक्टर ने पेश की मानवता की मिसाल

 

अम्बेडकरनगर। आपको बता दे मामला थाना इब्राहिमपुर के अंतर्गत इल्तिफातगंज बाजार का है जहाँ कल एक महिला जिसका मानसिक संतुलन ठीक नही है उसने इल्तिफातगंज चोराहे पे सड़क के किनारे रोड पर ही एक बच्चे को जन्म दिया। वही रोड़ पर खड़े कुछ लोगां ने इसकी जानकारी नजदीकी हॉस्पिटल फातिमा नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर इरफान को दिया तो तुरन्त ही डॉक्टर इरफान ने अपने हॉस्पिटल के स्टॉफ को भेज कर महिला और उसके बच्चे को हॉस्पिटल में लाकर उसका समुचित इलाज किया। बच्चे को नए कपड़े और माँ को नए कपड़े बच्चे को दूध से लेकर दवा हर चीज मुहैया कराई।जब महिला से डॉक्टर इरफान ने बात किया तो उसकी भाषा समझ मे नही आ रही थी और महिला बार बार हॉस्पिटल से भागने का प्रयास कर रही थी तो डॉक्टर इरफान ने बिना देर किए इसकी जानकारी तुरन्त ही शासन प्रशासन को दिया मामला सीओ टांडा शुभम सिंह के सज्ञान में आते ही उन्होंने तुरन्त ही इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष को कहाँ मामले की जानकारी कर पूरी मदत कीजिये। तुरन्त ही थानाध्यक्ष ने हल्के के सब इंस्पेक्टर को भेजा और मामले की पूरी जानकारी लेकर मानसिक संतुलन खो बैठी महिला और उसके बच्चे का कल मेडिकल करवा कर नारी निकेतन को भेजवाने का काम करेंगे। किन्तु मामला यह है कि किस प्रकार की मानसिकता के लोग है जो बच्चे को जन्म दे रही माँ को देखकर वीडियो बना रहे थे उन्हें मदद करने के लिए आगे आना चाहिए था पर कोई नही आया आये तो डॉक्टर इरफान डाक्टर डॉक्टर इरफान ने सभी से आग्रह किया की इस प्रकार की कोई महिला जिसका मानसिक संतुलन ठीक न हो ऐसी महिला आपको दिखे तो तुरन्त ही पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!