Ayodhya

फांसी के फंदे से लटकते मिले शव को पुलिस ने भेजवाया पीएम हाउस

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। रस्सी से बने फंदे में लटके युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँचे डायल 112 कर्मियों ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना जलालपुर कोतवाली अंतर्गत नगपुर मुस्तफाबाद गांव में घटित हुई। गांव निवासी पिता राम उजागिर ने बताया की बीते सोमवार की देर शाम खेती का काम समाप्त कर पुत्र रजनीकांत साहू के साथ घर लौटा। रात लगभग 11 बजे सभी लोग खाना खा पीकर सोने चले गए। सुबह उठने पर देखा कि उसके 39 वर्षीय पुत्र का शव घर के सामने बने टीन शेड में लटक रहा है। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस व डायल 112 पर सूचित किया गया। मौके पर पहुँचे पुलिस कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट के आधार पर जाँच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!