Ayodhya

प्रेमी ने प्रेमिका पर किया चाकू से प्रहार, हालत गंभीर

  • प्रेमी ने प्रेमिका पर किया चाकू से प्रहार, हालत गंभीर

अम्बेडकर नगर। जनपद के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघर बाजार में एक युवती के ऊपर एक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवती को स्थानीय लोगों व पुलिस के द्वारा सीएचसी जहांगीरगंज में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार एक युवक और युवती मोटरसाइकिल पर बैठकर कहीं जा रहे थे कि अचानक दोनों के मध्य क्या हुआ कि युवक ने युवती पर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार करना शुरू कर दिया।स्थानीय लोगों के बीच बचाव में युवक मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को सीएचसी जहांगीरगंज पहुंचाया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
इस विषय में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है अभी किसी के द्वारा तहरीर नहीं मिला है तहरीर मिलता है तो मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!