Ayodhya

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र समारोह पूर्वक वितरित

जलालपुर, अंबेडकरनगर। जलालपुर नगर पालिका परिषद सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र समारोह पूर्वक वितरित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा और सुना गया।मुख्यमंत्री ने कहा कि कस्बों का समुचित विकास पर सरकार की नजर है। बेहतर साफ सफाई के कारण यूपी अब उत्तम प्रदेश बनने की राह पर है।

नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने कस्बा के विकास के लिए पहली बार करोड़ों रुपए का अतिरिक्त बजट का प्राविधान किया गया है।कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, देवेश मिश्र, बेचन पांडेय आदि द्वारा संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी संजय कुमार, कमला देवी, पुष्पा देवी, बुधराम और सिद्धू को आवास की प्रतीकात्मक चाबी और स्वनिधि योजना के तहत सुनील, जुनैद, जहीर हसन, हरिचरण, रामलाल को दस दस हजार रू0 का प्रमाणपत्र वितरित किया। इस अवसर पर मीसम रजा, आनंद मिश्र, विकास निषाद, आशीष सोनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!