Ayodhya

पोल्ट्री फार्म संचालक हत्या काण्ड से सनसनी,एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

  • घटना की जांच में टीम गठित की गयी है, शीघ्र होगा खुलासा-विशाल पाण्डेय

    टांडा,अम्बेडकरनगर। पोल्ट्री फार्म संचालक की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
    जानकारी पर सीओ शुभम,एडिशनल एसपी विशाल पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकरी एकत्र की। मामले के खुलासे के लिए तीन टीमां का गठन किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना अलीगंज के अंतर्गत ग्राम मखदूम नगर में अपने पोल्ट्री फार्म पर सो रहे युवक की हुई हत्या जिससे क्षेत्र में फैली सनसनी मामला मखदूम नगर बाजार का है जहाँ एक ताज नाम का व्यक्ति अपना पोल्ट्री फार्म चलाते है उसी पोल्ट्री फार्म पर उनके बड़े भाई आस मोहम्मद उर्फ (बब्बन) रहते है पूरा कार्य भार पोल्ट्री फार्म का बब्बन ही देखते थे। जिनका बीते रात धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई जिसकी सूचना परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव क्षेत्राधिकार शुभम सिंह तत्काल पहुंच गए तथा एडिशनल एसपी विशाल पांडेय पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हत्या किन कारणों से हुई किसने किया इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। एएसपी विशाल पांडेय ने ‘‘मीडिया‘‘ से बात करते हुए बताया कि सुबह मृत अवस्था में शव मिलने की सूचना मिली ,घटना स्थल पर पहुंच कर देखा गया कि मृतक के गले पर निशान है कहाकि घटना के खुलासे के लिए तीन टीमां का गठन किया गया है शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!