Ayodhya

पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट,एफआईआर दर्ज

  • पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट,एफआईआर दर्ज

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह लहुलुहान हो गया, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया है कि प्रार्थी घनश्याम पुत्र राजित राम निवासी ग्राम आसोपुर टाण्डा का निवासी है। बीते दिनों विपक्षी अरविंद यादव, वीरेन्द्र यादव तथा रवीन्द्र यादव पुत्रगण राम प्रताप निवासी गण ग्राम पता उपरोक्त पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडा से लैस होकर मारने पीटने लगे और भद्दी-भद्दी गाली देने लगे जिसमें मैं और मेरी मां को गंभीर चोटे आयी है। लोगों द्वारा बीच बचाव करने के बाद धमकी देने कि कही शिकायत की तो जान से मार देंगे प्रार्थी अत्यन्त डरा सहमा हुआ है और मां को गंभीर चोट आने के कारण थाना में सूचना देने में विलंब हुआ क्योंकि माता का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!