पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर पिटाई का अभियोग पंजीकृत

-
पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर पिटाई का अभियोग पंजीकृत
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पिटाई कर दी, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी रामदुलार पुत्र स्व. सहदेव यादव ग्राम एकडल्ला (परसाँवा) थाना हंसवर के निवासी है।
बीते दिनों समय लगभग 9 बजे वह अपने घर पर खाना खा रहा था कि विपक्षीगण सियाराम पुत्र दूवर घर पर आकर भद्दी-भद्दी गालियाँ देकर मेरे घुसकर देने लगा कि विनीत यादव, पुनीत यादव, अखिलेश यादव पुत्रगण सियाराम मेरे घर घुसकर बिना वजह मुझे मारने लगे जिससे मेरे सर में ईट मारकर गम्भीर चोट पहुँचाया और लात घूसों से मारे बचाने मेरा भतीजा रंजीत यादव पुत्र राजदेव आया उसके लात घूसों से मारने लगा और अंगुली तोड़ दी और मेरा लड़का मनोज पुत्र रामदुलार बीच बचाव करने आया तो विपक्षीगण उसको मारे पीटे सर में काफी चोट आयी है। विपक्षी काफी मनबद है अवैध असलहा भी लहराये थे। कि कही शिकायत करोगे तो जान से मार दूँगा ,पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।