Ayodhya

पीस कमेटी की बैठक में मोहर्रम त्योहार पर समस्याओं के निदान की चर्चा

 

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। आसन्न मोहर्रम त्योहार हेतु प्रशासनिक व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कोतवाली परिसर जलालपुर में सर्किल के सभी थानों के तजियादारो व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन व एडिशनल एसपी पूर्वी श्याम देव मौजूद रहे। सीडीओ ने पर्व को सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी समस्या के सम्बंध में स्वयं कोई विवाद न करें बल्कि प्रशासन को सूचित करें।

एडिशन एसपी श्याम देव ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस अपने पुराने रास्ते से परम्परागत निकलेंगे। कोई नई परंपरा या नया जुलूस निकालने पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में शामिल विभिन्न थानों से आये ग्रामीणों व गणमान्य लोगों ने क्षेत्र की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान बिजली के ढीले तारों को दुरुस्त कराये जाने की समस्या प्रमुख रूप से छाई रही। बैठक के दौरान भियांव में ताजिया जुलूस के रास्ते मे गंदगी व जलभराव की समस्या, हैदराबाद गांव में कर्बला जाने वाले रास्ते के सकरा होने व बरसात में खड़ंजा बह जाने, मालीपुर के रुदौली माफी में जुलूस के रास्ते मे गड्ढा होने व कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में बिजली के ढीले तारो को सही किये जाने की मांग उठी।

जिस पर एडिशनल एसपी ने सीओ जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य को निर्देशित किया कि समस्या को नोट कर संबंधित विभाग द्वारा इसे समय से पहले दुरुस्त करवा लिया जाये। सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों का निराकरण समय रहते कर लिया जायेगा। अंत में कोतवाल जलालपुर ने आगंतुकों का आभार जताते हुए बैठक का समापन किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!