Ayodhya

पीसीएस परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों के ठहरने की होगी बेहतर व्यवस्था-ईओ

 

अम्बेडकरनगर। प्रस्तावित पीसीएस परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जहां प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुका है वहीं ठंड को देखते हुए परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए जलालपुर नगर पालिका परिषद और आशीर्वाद सेवा ट्रस्ट के द्वारा दूर दराज से आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने का उचित प्रबंध किया है। जलालपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को प्रस्तावित पीसीएस परीक्षा में दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले परीक्षार्थियों को नगर पालिका प्रशासन की तरफ से जलालपुर के गायत्री मंदिर में ठहरने और खाने-पीने सहित दैनिक दिनचर्या से संबंधित सभी व्यवस्था की गई है। व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। अधिशाषी अधिकारी ने आम जनमानस और आने वाले परीक्षार्थियों से अपील की है कि प्रशासन द्वारा किए गए व्यवस्था का उपभोग करे। किसी भी समस्या के लिए 9838732527 संपर्क करने की अपील की। व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने में कृष्ण कुमार उर्फ रेनू गुप्ता कुलदीप अग्रहरि गुलाम सुभानी संदीप अग्रहरि आलोक बाजोरिया हृदय शंकर विनोद मेहरोत्रा सहित अन्य समाजसेवी लग रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!