Ayodhya

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर छात्र संगठन ने निकाला कैंडल मार्च की श्रद्धांजलि सभा

 

दोस्तपुरए सुल्तानपुर। छात्र संगठन एसएफआई ने अपने राज्य स्तरीय काल के तहत दोस्तपुर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैंडल मार्च किया एस एफ आई के जिला अध्यक्ष अमीर हमजा ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादी हमला हमारे देश की संप्रभुता और हमारे देश की धर्मनिरपेक्ष समाजवादी गणतंत्र की अवधारणा के ऊपर एक बहुत बड़ा हमला है। एसएफआई इस घटना की घोर भर्त्सना करती है।यह कश्मीर समेत पूरे देश की अमनपसंद जनता के लिए एक संकट की घड़ी है। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण कृत्य के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होते हुए धर्म के नाम पर फूट डालने वाले विचारों के साथ सीधा वैचारिक संघर्ष करना होगा।एस एफ आई के पूर्व जिला सचिव अंकित दुबे ने कहा कि दुश्मन देश और देश के भीतर के संविधान को ना मानने वाले संगठन हमारे देश की जनता के खिलाफ आपसी नफरती अभियानों का प्रयोग करते हुए देश के भीतर हर प्रकार के धार्मिक कट्टरपंथ को बढ़ावा दे रहे हैं। उनका लक्ष्य हमारे देश की जनता को बरगलाते हुए हमारी एकता को कमजोर करना है। हमें इन तमाम खतरों को ध्यान में रखते हुए मजबूती से अपने देश की एकताए अखंडता और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करने के लिए आतंकवादए साम्प्रदायिकता और नफरत की राजनीति के खिलाफ व्यापक अभियानों को चलाते हुए मजबूती से संघर्ष करना होगा।कार्यक्रम में मनु मिश्राए अमन दुबेए साहिल अंसारीए प्रतीक तिवारीए अभिनवए श्रेयांसए सफीए पवनए समरए आयुष सिंहए सैफए अभिनेतए शारदा यादवए अमरदीपए अभिषेकए अंकित पांडेय नीरजए चंद्रभान समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!