पशु तस्करों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही कर करवायी मुनादी
-
पशु तस्करों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही कर करवायी मुनादी
जलालपुर, अंबेडकरनगर। पशु क्रूरता अधिनियम के अभियुक्त के विरुद्ध की गई जिला बदर कार्यवाही कर क्षेत्र में मुनादी करवाई गयी। अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित किए गए आदेश के द्वारा पुलिस अधीक्षक को इसका अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुक्रम में मालीपुर थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम बैरागल निवासी अभियुक्त मोनू पुत्र रामप्रताप के घर आदेश की प्रति चस्पा करते हुए गांव में मुनादी करवाई गई। थाना प्रभारी प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि अभियुक्त मोनू पर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा मजबूत साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए नियमित पैरवी कि गई थी जिसकी वजह से अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा विगत 14 नवम्बर को अभियुक्त मोनू को दो माह हेतु जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया था जिस मामले की सुनवाई निर्बाध गति से चलती रहे और वह अपना हस्तक्षेप न कर सके। न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया था जिसके अनुपालन में 7 दिसम्बर को मालीपुर पुलिस द्वारा आदेश की प्रति आरोपी मोनू के घर पर चस्पा करते हुए करते हुए गांव में मुनादी करवाई गई।