Ayodhya
परिवहन निगम की बस के टक्कर से घायल युवक की मौत, दी तहरीर
टांडा,अंबेडकरनगर। रोडवेज बस की टक्कर से घायल युवक की मौत हो गयी। मृतक पिता ने बसखारी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। मुखराज पुत्र सोमई निवासी सेमरा थाना कटका का निवासी है। उसका पुत्र विजय निषाद अपने घर से सभाजीत पुत्र भोला निषाद निवासी रुढ़ी थाना बसखारी के साथ ननिहाल से अपने घर जा रहा था शुकुल बाजार के पास पहुंचा था कि 30 प्र. परिवाहन विभाग का बस नं-यूपी-78-जेएन-6992 द्वारा एनएच-233 हाईवे पर टक्कर मार दिया। जिससे प्रार्थी का पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गया। और सभाजीत भी घायल हो गये उन्हे उपचार हेतु सा. स्वा. केन्द्र बसखारी लाया गया। जहा मेरे पुत्र विजय निषाद को मृतक घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।