Ayodhya

पत्रकार अखण्ड प्रताप को जान से मारने की धमकी देने वाले दबंग के विरूद्ध मुकदमा दर्ज,जांच शुरू

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। दबंग ने दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी। कहां जो मै चाहूंगा वही होगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की पत्रकार अखण्ड प्रताप सिंह ग्राम डाँडी थाना इब्राहिमपुर का निवासी हूं और प्रतिष्ठित अखबार के लिए खबर संकलन का कार्य भी करता हूँ। मैं 22 फरवरी को समय शाम करीब 6ः30 पर इल्तिफातगंज चौराहे पर खबर संकलन के लिए बैठा था। विपक्षी अंशु पाण्डेय उर्फ गोलू पाण्डेय पुत्र वीरेंद्र पाण्डेय निवासी बैरमपुर थाना इब्राहिमपुर अपने दो साथी नाम पता अज्ञात के साथ आकर गाली-गलौज करते हुए मुझसे कहाँ की तुम्हारा संबंध मेरे विरोधियों से है और चौराहे पर मेरे विरोधियों के साथ बैठते हो अगर साथ नहीं छोड़ोगे तो तुम्हारे लिए ठीक नहीं होगा। मेरे विरोधियों से संबंध समाप्त कर लो वरना इसका अंजाम बुरा होगा। विपक्षी ने यह भी कहा कि अगर मेरे विरोधियों से संबंध नहीं समाप्त करोगे तो तुम्हे इल्तिफातगंज में कहीं भी बैठने नहीं दूंगा। ये एरिया मेरा है। पूरा इल्तिफातगंज मेरा है यहां जो मैं चाहूंगा वही करना होगा और अगर मेरी मर्जी के बिना दिख गए तो मार दूंगा विपक्षी द्वारा कहा गया कि इल्तिफातगंज मेरा है यहां जैसा में चाहूंगा वैसा ही होगा। विपक्षी गुरु नाम से एक गैंग का संचालन करता है। जिसका वह मुखिया है। जो आये दिन लोगों को धमकाना समेत अन्य अपराध करता है। विपक्षी अंशु पाण्डेय उर्फ गोलू पाण्डेय द्वारा मेरे साथ की गई इस तानाशाही का विरोध किया गया तो उसने यह भी कहा तुम्हे पहले भी समझाया था और बहुत कुछ सोचकर छोड़ दिया था नहीं तो पूरे इल्तिफातगंज में दौड़ा दौड़ाकर मारता। विपक्षी के विरुद्ध मेरे द्वारा कुछ वर्ष पूर्व में भी एक मुदकमा दर्ज कराया गया था। धमकी से संबंधित। उसके बाद इसके विरुद्ध अन्य भी मारपीट समेत लोहा चोरी के मामले में थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज है और यह जेल भी जा चुका है। इसका और इसके साथियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। इसकी तानाशाही दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और क्षेत्र में यह अपना आतंक बनाना चाहता है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!