Ayodhya

पत्थर पोल उखाड़ने की शिकायत पर दबंगों ने दलित को धमकाया, एसपी से शिकायत

 

अंबेडकरनगर।थाना अलीगंज क्षेत्र के कोड़रा निवासी दलित अनिल कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर उनके खेत में लगाए पत्थर पॉल को उखाड़ने वाले दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है। पीड़ित अनिल कुमार ने दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि उसके खेत में पत्थर पोल लगाया गया था । पिछले 2 अप्रैल को प्रातः अपने खेत की तरफ गया, वहां लगे पत्थर पोल उखाड़ दिया गया था और कुछ टूटे-फुटे स्थिति में पड़े थे। इस मामले में अगल-बगल के लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि लालजी निवासी सद्दरपुर ,सुरेंद्र ममरेजपुर, मुकेश कुमार निवासी सद्दरपुर, अम्बरीश दौलतपुर का नाम सामने आया जिसे पूछने पर सभी एक राय होकर हमलावर हो गए और दौड़ा लिए इन लोगों ने पड़कर लात घुसो मारा पीटा हल्ला गुहार मचाने पर माता शारदा बीच बचाव में आई ग्रामीण भी आवाज सुनकर एकत्रित हो गए तब जाकर किसी तरह जान बची। उक्त दबंगों द्वारा अभी भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले की जानकारी उसे दौरान डायल 112 पर दिया था दलित जाति का होने के चलते जाति सूचक गालियां देने वाले दबंग के विरुद्ध पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है पीड़ित ने मामले में एसपी से संज्ञान लेकर अविलंब दबंग के विरुद्ध जांच एवं कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने की मांग किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!