पट्टीदारों के उत्पीड़न से त्रस्त पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

अम्बेडकरनगर। अलीगंज थाना क्षेत्र के मखदूम सराय निवासी अरुण कुमार वर्मा पुत्र रघुनाथ वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपने पाटीदारों पर उत्पीड़न करते हुए अपनी जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि वह 7 अप्रैल 2025 को सुबह लगभग 9ः30 बजे अपने खेत की देखभाल करने गए थे, तभी उनके पाटीदार जिस जमीन का मुकदमा चल रहा है उस मुकदमे की रंजिश को लेकर विपक्षी सुनील वर्मा व संतोष वर्मा पुत्रगण संतराम, सुभाष वर्मा पुत्र रामनाथ, संतराम वर्मा, राम आसरे, आदित्य वर्मा पुत्र सुभाष आदि एकजुट होकर लाठी, डंडा, फावड़ा आदि लेकर बैठे थे। प्रार्थी को देखते ही मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से करने के नियत से सभी विपक्षीगण हमलावर हो गए, और उन्हें देखते ही मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की नीयत से सभी विपक्षी गण हमलावर हो गए। जिससे उन्हें काफी छोटे भी आई वह हल्ला गुहार लगाते हुए जान बचाकर भागे। हल्ला गुहार पर उनकी पत्नी व भाई आ गए। और बीच बचाव किये ,जिससे उनकी जान बच सकी। और विपक्षी गण जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गए। वर्मा ने बताया कि विपक्षी गणों का गांव में काफी आतंक है और वह सर्कस एवं दबंग किसके लोग हैं जो आए दिन उन्हें और उनके परिवार को परेशान किया करते हैं, और धमकाते रहते हैं। क्योंकि उन लोगों को एक कथित नेता का संरक्षण प्राप्त है। वे और उनके परिवार विपक्षियों की आतंक से काफी भयभीत है, विपक्षियों की आतंक से गांव का कोई भी व्यक्ति बचाने नहीं आ सका और वे लोग अपनी मनमानी करते रहे उक्त घटना की सूचना पर डायल 112 आई और दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया। किंतु विपक्षियों व कथित नेता के प्रभाव में अलीगंज की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि जिसे चोट आई उधर से तीन व जिसने मारा उसकी तरफ से सिर्फ एक के विरुद्ध 151 की कार्रवाई कर इतिश्री कर ली। वर्मा ने बताया कि करीब 45 वर्ष पूर्व वर्ष 1980 में बुजुर्गों द्वारा किए गए बंटवारे को विपक्षी नहीं मान रहे हैं और उक्त नेता के उकसावे में आकर आए दिन फौजदारी उतारा होकर प्रार्थी की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। अरुण कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए अलीगंज पुलिस को प्रभावी आदेश देकर निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।