नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन ने क्रू लॉबी पर लगाया सुझाव व शिकायत शिविर
-
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन ने क्रू लॉबी पर लगाया सुझाव व शिकायत शिविर
आज दिनाक 13/02/2024 को नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन की लोको शाखा टुंडला की शाखा समिति की बैठक संपन्न हुई जिसके दौरान लोको शाखा के शाखा मंत्री सरदार सिंह एवम सभी पदाधिकारियों द्वारा सुझाव एवम शिकायत शिविर का आयोजन क्रू लॉबी टुंडला पर किया गया जिसमे रनिंग कर्मचारियों की समस्याओं को एकत्रत्रित किया एवम कर्मचारियों से सुझाव भी मांगे इस शिविर में अधिक से अधिक रनिंग कर्मचारियों ने भाग लिया और अपनी समस्या से यूनियन को अवगत कराया । शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी ने कहा की कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कराया जायेगा एवम शाखा अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा की रनिंग कर्मचारियों द्वारा जो भी सुझाव दिए गए है उनको जल्दी ही लागू करवाया जायेगा और रनिंग कर्मचारियों को कोई भी किसी तरीके की समस्या नहीं होने दी जाएगी
मेंस यूनियन हमेशा कर्मचारियों के लिए काम करती आई है और कर्मचारियों को उनका हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ती रही है
इस शिविर में मुख्य रूप से सरदार सिंह.सतीश कुमार.जयकिशन अजवानी.विनोद यादव.सुनील कुमार.मुकेश कुमार.बसंत पचौरी.वरुण तोमर.संतोष सुमन.पवन यादव.रंजीत कुमार.अमित कुमार.विजय यादव.विजय शंकर यादव.कैलाश चंद्र .सोमेश यादव.मनोज मीना. कृष्णा मीना.आदि उपस्थित रहे