निःशुल्क भोजन घर संचालक ने कोतवाल के हाथों गरीबों को करवाया भोज
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। निःशुल्क भोजन घर के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संचालक राज सोनी ने कोतवाल संतोष कुमार सिंह के हाथों गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन परोसा। गौरतलब हो कि जफराबाद मोहल्ला के आभूषण व्यवसाई राज सोनी बीते सात वर्षों से यादव चौराहा स्थित मंदिर पर गरीबों और जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन करा रहे है। यहां प्रतिदिन चार दर्जन से अधिक लोगों को स्वादिष्ट भोजन निःशुल्क परोसा जाता है। मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन भोजन घर के सात वर्ष पूरे हो चुके है। इसी उपलक्ष्य में मंगलवार देर शाम को कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने अपने हाथों गरीब और जरूरतमंदों को भोजन परोसा। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने भोजन घर संचालित कर रहे टीम को बढ़ाई देते हुए कहा कि किसी भूखे को भोजन खिलाने से बड़ा अन्य कोई दान धर्म नहीं है। इस मौके पर भोजन घर से जुड़े अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।