नशे की हालत में चालक के वाहन से महिला की मौत मामले का मुकदमा दर्ज
-
नशे की हालत में चालक के वाहन से महिला की मौत मामले का मुकदमा दर्ज
जलालपुर,अंबेडकरनगर। नशे की हालत में गाड़ी चला कर महिला को रौदने के मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रकरण होली का है। होली के दिन दोपहर लगभग 2 बजे जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के हैदराबाद गांव के निवासी ड्राइवर रमेश कुमार नशे की हालत में स्विफ्ट कार द्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाभापार में अपने घर के नीचे लेटी हुई संगीता को कुचल दिया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में इलाज के दौरान घायल महिला की मृत्यु हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा गाड़ी को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया था। इस बीच ड्राइवर रमेश कुमार द्वारा मृतका के परिजनों से क्षतिपूर्ति आदि देने की बात कर समझौता कर लिया गया था जिस पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी थी। इधर घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी ड्राइवर द्वारा कोई बातचीत न किए जाने तथा संपर्क ना पाने से नाराज परिजनों द्वारा विधिक कार्यवाही हेतु पुलिस से गुहार लगाई गई जिस पर पुलिस ने मृतका के पति राजेश की तहरीर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच प्रारम्भ कर दी है।