Ayodhya

नशेड़ियों के खिलाफ सेवा निवृत्त शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाई आवाज

  • नशेड़ियों के खिलाफ सेवा निवृत्त शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाई आवाज

टांडा,अम्बेडकरनगर | सेवानिवृत्त प्रोफेसर व सामाजिक कार्यकर्ता रामचन्द्र तिवारी ने टांडा तहसील में नशेड़ियों के विरुद्ध धरना देकर कार्रवाई की मांग की है सीओ टांडा को भेजे गये नोटिस में बताया कि थिरूआपुल के निकट पंच शिव मंदिर पर नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है जिससे हमेशा सभी के लिए खतरा बना हुआ है सामाजिक कार्यकर्ता ने पंचशिव मन्दिर में 07 वर्षों से अधिक समय से बिना पहचान पत्र के रह रहे अपराधी मनोवृति वाले मोहन लाल उर्फ उस्ताद को जेल भेजने, मोहनलाल, मनोज आदि पाँच लोगों पर 107/16 के तहत कार्यवाही करने, जनपद-न्यायालय में 156 (3) के तहत की गयी कार्यवाही में प्राथमिकी अंकित कर सकारात्मक आख्या भेजने , पंच शिव मन्दिर को नशेड़ियों से मुक्त कराने के लिए दो पुलिस कर्मियों को वहां तैनात करने,पंच शिव मन्दिर पर पुलिस गस्त बढ़ाने, नशेड़ियों के पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है ।
रामचंद्र तिवारी ने बताया कि मांगे पूरी न होने तक उनका धरना जारी रहेगा ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!