नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति अध्यक्ष ने SDM टांडा को दिया ज्ञापन
टांडा,अंबेडकरनगर। नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति, टांडा के अध्यक्ष आनन्द कुमार अग्रवाल, महामंत्री दिनेश नारायण सिंह और कोषाध्यक्ष राजेश कुमार साहू आदि ने सरयू नदी की जलधारा को प्रवाहमान बनाए रखने के लिए उपजिलाधिकारी टांडा को ज्ञापन दिया।
विदित हो कि टांडा नगर में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को श्री हनुमान गढ़ी मंदिर के निकट सरयू नदी के तट पर नव संवत्सर के स्वागत में आयोजित महाआरती, पूजन एवं दुग्धाभिषेक समारोह में नगर और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं और पुरुष, बच्चों सहित एकत्र होते हैं और समिति के नेतृत्व में विधि विधान से पूजा सम्पन्न करते हैं।
इस वर्ष महरीपुर के निकट कतिपय लोगों ने सरयू नदी की धारा को बोरियों में बालू भरकर अवैध रूप से रोक दिया है जिससे टांडा के समीप से होकर प्रवाहमान धारा में अवरोध उत्पन्न होने से जल नहीं है। दिखाई देने वाला दूषित जल नगर के विभिन्न भागों से बहकर आने वाले नालों से आकर स्थान स्थान पर एकत्रित हो गया है।
इस दुर्गन्ध पूर्ण जल में पूजन और महाआरती दुग्धाभिषेक उचित नहीं है। समिति के पदाधिकारियों ने आगामी 18 मार्च 2023 तक जलधारा के अवरोध को हटवाने और जलप्रवाह को प्रवाहमान बनाए रखने का निवेदन उपजिलाधिकारी टांडा से किया है। समिति के महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने बताया कि इस ज्ञापन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी अंबेडकर नगर को भी भेजी जा रही है। 18 मार्च 2023 तक जलप्रवाह निर्बाध रूप से प्रारम्भ न होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को इस प्रकरण से अवगत कराया जाएगा।