नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज में हुआ दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
अंबेडकरनगर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन जलालपुर के नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्यातिथि ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवन नाथ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे खिलाड़ियों का यहां अपने-अपने खेल में प्रदर्शन का मौका मिलता है। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जहां प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है वहीं इन खिलाड़ियों के आगे खेलने का रास्ता साफ हो रहा है। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य लखमी चंद ने कहा कि खेल से जहां खिलाड़ियों का मानसिक विकास होता है वहीं क्षेत्र और समाज का नाम रोशन होता है। प्रतियोगिता के पहले दिन वालीबॉल, कबड्डी, लंबी और ऊंची कूद, गोला फेंक तथा भाला फेंक खेल का आयोजन किया गया। लंबी कूद जूनियर वर्ग में मछलीगांव के हर्षित को प्रथम आयुष सिंह यादव को द्वितीय और आयुष सिंह को तीसरा स्थान मिला। गोला फेंक जूनियर वर्ग में अनुराग सोनी को प्रथम मयंक को द्वितीय और आरिज को तृतीय स्थान मिला। 1500 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग बालक में मछलीगांव के मोहम्मद आरिज को पहला उसरहा के अंकित को दूसरा और चौबे का पूरा के सचिन ने तीसरा स्थान पाया। 800 मीटर बालिका वर्ग में मोहिनी को प्रथम ब्यूटी को द्वितीय और शालिनी को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। 400 मीटर बालक वर्ग में मछली गांव के मानस ने पहला स्थान पाकर बाजी मारी भाऊ कुंवा के शुभम को दूसरे तथा चौदह प्रास के शिवम् तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में नगपुर मुस्तफाबाद के सरवेज को पहला कटघर मुंसा के पिंटू को दूसरा और शोहगुपुर के हिमांशु को तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में अभिनव मिश्र को पहला, शशांक को दूसरा और कुनाल को तीसरा स्थान मिला। 100 मीटर जूनियर वर्ग में तिलमिज को प्रथम, मोहित को द्वितीय तथा शिवम चतुर्वेदी को तीसरा स्थान मिला। वालीबॉल प्रतियोगिता में कुल 6टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला नरेन्द्र देव इंटर कालेज और रेडियंट अकादमी के छात्रों के बीच खेला गया जिसमें नरेन्द्र देव इंटर कालेज के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज कर प्रथम तथा रेडियंट अकादमी को दूसरा स्थान मिला। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने प्रतिभाग किया। आयोजक क्षेत्रीय युवा खेलकूद कल्याण अधिकारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को फुटबॉल और बैंटमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।