ननिहाल जाने को बोला सुधांशु हुआ गायब, जहाँगीरगंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

-
ननिहाल जाने को बोला सुधांशु हुआ गायब, जहाँगीरगंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर थाना क्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम तिलकटण्डा निवासी राधेश्याम का पुत्र घर से ननिहाल के लिए निकला परन्तु उसका कोई सुराग नहीं लग रहा है । आपको बता दें कि लापता हुए लड़के की खोजबीन परिवारीजन नात रिश्तेदार एवं परिचितों से करने के बाद थक हार कर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकटंडा निवासी राधेश्याम की दूसरी शादी हुई है जिनकी पत्नी के पास पहले से ही पुत्र था जो इस समय लगभग 15 वर्ष का है बीती 29 तारीख को सुधांशु घरवालों से यह कह कर निकला कि मैं ननिहाल जा रहा हूं परंतु वह ना तो ननिहाल गया ना ही उसका कुछ पता ही चल रहा है।
लापता हुए सुधांशु पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम मदारडीह जो अपनी माता के साथ राधेश्याम के घर रहता था । बीते तीन दिनों से परिवारी जन लापता हुए लड़के की खोजबीन कर रहे थे पर कहीं पता नहीं चला थक हार कर आज सुधांशु की मां और राधेश्याम ने थाना जहाँगीरगंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और गायब हुए लड़के की खोजबीन करने का प्रार्थना पत्र दिया है ।