Ayodhya

नगर को स्वच्छ बनायें, संक्रामक बीमारियों को दूर भगायें-डॉ.आशीष कुमार

टांडा,अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद टांडा द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अभियान के तहत नगर के कस्बा उत्तर,सिकंदराबाद ,फत्तूपट्टी ,हयातगंज, हनुमानगढ़ी आदि मोहल्लो में साफ-सफाई की गयी तथा इन मोहल्ले के सभासदो की मौजूदगी में नागरिको को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। इस दौरान नागरिको कूड़ेदान में ही कूड़े को फेकने की अपील की गयी। नगर पालिका परिषद टांडा के अधिशाषी अधिकारी डा. आशीष कुमार सिंह के कहा कि स्वच्छता ही सेवा है जहां साफ-सफाई नही होती है वहां संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ जाता है तथा दुर्गंध आने लगती है। इसलिए नगर नियमित रूप से पूरे नगर की प्रतिदिन नगर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा साफ-सफाई करती है तथा नालियों में कीटनाशक दवाओ का छिड़काव तथा सड़क के किनारे ब्लीचिंग का छिड़काव करती है। उन्होने नगर वासियों से यह अपील की ,कि कूड़े को डस्टबीन में ही डाले। सड़क पर कूड़ा कतई न फेके। इस दौरान ईओ डा. आशीष कुमार सिंह के निर्देश पर शमशाद जुबैर, राकेश कुमार गौरव ,रामबाबू गुप्ता ,सलमान खान ,मो. हुसैन मो. ,अहमद मो. सुहेल ,मो. इदरीश ,मो. रब्बानी, शकील अहमद ,परवेज अहमद, मंशाराम ,महेंद्र कुमार ,सफाई नायक और सफाई कर्मचारी मौजूद रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!