धोखाधड़ी गिरोह के सरगना मो. अजीज को कटका पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल
-
धोखाधड़ी गिरोह के सरगना मो. अजीज को कटका पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल
-
मनीष की तलाश जारी ,शीघ्र ही इसे भी गिरफ्तार कर की जायेगी कार्यवाही-यादवेन्द्र सोनकर
जलालपुर,अंबेडकरनगर। कागजों की हेरा-फेरी कर विवादित जमीनों को खरीदने बेचने व कब्जा करने और विभिन्न व्यक्तियों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रूपये चिटफण्ड कंपनी में जमा कराए जाने के मामले में शामिल दो अभियुक्तों के विरुद्ध जिलाधिकारी के संस्तुति पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र में सक्रिय गैंग लीडर मोहम्मद अजीज पुत्र इदरीश निवासी भियांव बनपुरवा थाना कटका व उसकी गैंग के सदस्य मनीष कुमार यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी बिहार भवानीपट्टी थाना काटका का एक संगठित गैंग है जिसके द्वारा थाना क्षेत्र में भिन्न-भिन्न व्यक्तियों से जालसाजी एवं धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने एवं चिट फंड कंपनी में पैसा जमा करने के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला करने जैसा संगीन अपराध करने का कार्य किया जाता है। इस गैंग के रसूख और दबंगई के चलते सामान्य व्यक्ति इनके खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाते। इस संबंध में स्थानीय कटका थाने में दर्ज मुकदमें का आरोप पत्र भी न्यायालय भेजा जा चुका है तथा जिलाधिकारी द्वारा गैंगचार्ट का अनुमोदन भी किया जा चुका है। उक्त गैंग द्वारा अपने पारिवारीजनों तथा मित्रों के भौतिक लाभ व आर्थिक हेतु समाज में लगातार आतंक पैदा किया जा रहा है। कटका थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर अपने हमराहियों उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विवेक तिवारी, गौरव भारती व संदीप भारती के साथ क्षेत्र की गश्त के लिए निकले थे। सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा रफीगंज पुलिया पर खडे़ अभियुक्त मोहम्मद अजीज निवासी भियांव बनपुरवा थाना कटका को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई गयी तथा दूसरे अभियुक्त मनीष कुमार यादव की तलाश की जा रही है। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।