Ayodhya

द्वार पूजा के दौरान किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

 

अम्बेडकरनगर। किशोरी से दुष्कर्म का आरोपित भेजा गया द्वार पूजा देखने गई किशोरी से मारपीट के बाद खेत में खींचकर जबरन दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी गत तीन दिसंबर को परिवार के कुछ बच्चों के साथ बगल के मुहल्ले में बारात देखने गई थी। वहां गांव के ही युवक आकाश ने किशोरी के साथ में गए अन्य बच्चों को डांट फटकार कर भगाने के बाद किशोरी को थप्पड़ मारने के बाद खेत में खींचकर जबरन दुष्कर्म किया था। घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस मारपीट के मामले में पाक्सो व दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर आरोपित की तलाश में जुटी थी। अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गुरुवार सुबह करीब 9ः30 बजे पुलिस में आरोपित को जैनापुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया। जहां से जेल भेज दिया गया है। मुकदमें की विवेचना की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!